Faridabad NCR
सैकड़ों करोड़ रुपयों से चमकेगा तिगांव विधानसभा क्षेत्र : राजेश नागर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने गांव पलवली में आयोजित जन संवाद रैली में लोगों से सीधी बात की। उन्होंने लोगों को बताया कि सैकड़ों करोड़ रुपयों की योजनाओं से तिगांव क्षेत्र को चमकाने की तैयारी है। हमारी दर्जनों योजनाओं पर काम चल रहा है और दर्जनों योजनाओं की प्लानिंग फाइनल स्टेज में है।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि मोदी मनोहर सरकार के आठ साल के समय में इतना काम हुआ है जितना पहले कभी नहीं हुआ। सरकार की पॉलिसी भ्रष्टाचार मुक्त विकास है। हरियाणा में नौकरियों से भ्रष्टाचार, पर्ची खर्ची का हिसाब खत्म हो गया है। अब विकास कार्यों में भ्रष्टाचार पर कड़ा चाबुक चल रहा है। आएदिन गिरफ्तारियां हो रही हैं। भ्रष्ट अधिकारी जेल जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मार्च में हुई तिगांव की प्रगति रैली के बाद विकास की योजनाएं मूर्त रूप लेने लगी हैं। पिछले दो साल का अध्याय हम भूलना चाहते हैं जिसमें पूरा ध्यान लोगों के जीवन को बचाने पर था। विकास कार्यों पर विभिन्न कारणों से भी रोक लगी थी। लेकिन अब हमने अपना ध्यान विकास की योजनाओं पर लगाया है। चल रहे निर्माणों को जल्द जनता को सौंपने पर हम काम कर रहे हैं। इसके साथ ही केंद्र, राज्य और निगम की योजनाओं के द्वारा भी हम तिगांव क्षेत्र को विकास की राह पर ले जा रहे हैं। नागर ने कहा कि विपक्ष केवल लोगों को बहकाने की कोशिश कर रहा है। विपक्ष का काम होता है सरकार के गलत कार्यों के खिलाफ आवाज उठाना और नए प्रस्तावों को लाना लेकिन हमारा विपक्ष केवल झूठी बातों के प्रचार तक ही सीमित है। यही कारण है कि जनता अब इनकी बातों को सुनना तक पसंद नहीं करती है।
विधायक राजेश नागर ने बताया कि तिगांव क्षेत्र वासियों ने मुझे सबसे ज्यादा वोट देकर जिताया था, मैं भी तिगांव को सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने के लिए संकल्पित हूं। इसमें हमारे सीएम मनोहर लाल ने मुझे पूरा आशीर्वाद दिया है। उन्होंने हमारे यहां सडक़ों, पानी, सीवर, एजुकेशन आदि अनेक कार्यों के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी है।
इस अवसर पर प्रमोद भारद्वाज, गिर्राज शर्मा, प्रहलाद शर्मा, राजेश तंवर, लोकेश बैंसला, शीशराम अवाना, बृजेश ठाकुर, लाल मिश्रा, रीटा यादव, पं जयपाल शर्मा, डॉ राजेश्वर भारद्वाज, छाजू राम, धर्मवीर, सतबीर, विशन, सुनील दत्त, अमित भारद्वाज, जस्सी चंदीला, विजेंद्र, टीकाराम, विजय भारद्वाज, बालकिशन भारद्वाज, ओमपाल आदि लोग मौजूद रहे।