Faridabad NCR
तिलपत क्षेत्र की हनुमंत कॉलोनी में विकास कार्य प्रारंभ करते बोले तिगांव के विधायक राजेश नागर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबी देखी है, वह गरीबी का दर्द जानते हैं। इसीलिए वह गरीबों के लिए दर्जनों कल्याण योजनाएं चला रहे हैं। जिनको हरियाणा में बढ़ चढक़र लागू किया जाता है। अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठाएं। यह बात तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने कही।
राजेश नागर ने कहा कि आपने मुझे हरियाणा में सबसे ज्यादा वोट देकर जिताया, इसलिए मुझे भी आपके लिए ज्यादा करना है। मैं वादा करता हूं कि आपको मुझसे कभी निराशा नहीं होगी। श्री नागर तिलपत से सटी हनुमंत कॉलोनी में विकास कार्यों की शुरुआत करने के लिए पहुंचे थे। जहां उनका फूलमालाओं, पगड़ी और बुके से जोरदार स्वागत किया गया। राजेश नागर ने स्थानीय बुजुर्ग से नारियल फुड़वाकर विकास कार्य की शुरुआत करवाई। इस पर करीब 50 लाख रुपये की लागत आएगी। विधायक नागर ने कहा कि अंत्योदय यानि पंक्ति में खड़ा अंतिम व्यक्ति की भलाई करना भाजपा का मूल सिद्धांत है। पीएम मोदी ने अधिकांश योजनाएं अंत्योदय के नारे पर खरी उतरती हैं। वह चाहे रसोई गैस की उज्जवला योजना हो, हर घर बिजली सौभाग्य योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो या कोई अन्य योजना हो। किसानों की फसलों की कीमत उनके खातों में जा रही है, मजदूरों को मदद उनके खाते में जा रही है, बुजुर्गों की पैंशन उनके खातों में जा रही है। अब पहले के जैसे कोई आपके पैसे को बीच में नहीं मार सकता।
श्री नागर ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने एक कलम से सभी कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का काम किया है। इससे पहले अनेक मुख्यमंत्री आए और गए लेकिन कच्ची कॉलोनियों में रहने वालों को इतनी बड़ी राहत किसी ने नहीं दी। आज हमारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्णय के बाद सभी कॉलोनियों में विकास कार्य होना संभव हो सका है।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि आपके क्षेत्र में भरपूर विकास होंगे। कहीं पर भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। पहले कोरोना और थोड़े समय के लिए एनजीटी की रोक लगने से विकास की चाल धीमी हुई थी, लेकिन अब कोई परेशानी नहीं होगी। वक्ताओं ने भी विधायक राजेश नागर के व्यवहार कुशलता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विधायक को कभी भी बुलाओ, वह आज जाते हैं। ऐसा सरल विधायक पहले कभी नहीं देखा।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेश तंवर, वरिष्ठ भाजपा नेता गिर्राज शर्मा, दयानंद नागर, सुधीर नागर, प्रहलाद शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।