Faridabad NCR
तिगांव पुलिस ने किराएदार के कमरे से नकदी चोरी करने वाले आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर बरामद किए 1,55,500 हजार रुपए बरामद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा पूरे हरियाणा में चलाए गए नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान पुलिस थाना तिगांव प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने चोरी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक 7/8 अप्रैल की रात पीड़ित ने थाने में आकर शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि वह सीही गांव में किराए के मकान पर रहता है। उसके मकान मालिक का नाम अनिल उर्फ चीकू है जो नशेड़ी है। पीड़ित अली ने बताया कि उसने दिनांक 21 अप्रैल को बैंक में जाकर अपनी जमीन के दो लाख रुपए निकलवाए थे और उसमें से कुछ पैसे खर्च करने के बाद किसी केस के लिए 01.80 लाख रुपए बचे थे जो उसने अपने कमरे की काठ की अलमारी में बचाकर रखें। दिनांक 28 अप्रैल को उसका मकान मालिक उसके कमरे में आया और नशा करने के लिए उसे ₹300 मांगने लगा जो इंकार करने पर चीकू ने उसके घर का सम्मान खंगालना शुरू कर दिया और उसकी अलमारी की दराज में रखे 01.80 लाख रुपए उसके हाथ लग गए और वह सारे पैसे लेकर फरार हो गया। कुछ दिन चीकू अपने घर से गायब रहा और जब वह वापस आया तो किराएदार ने अपने पैसे वापस मांगे वह आनाकानी करने लगा। पीड़ित ने पहले पुलिस में शिकायत इसलिए नहीं दी क्यूंकि इसकी वजह से उसका व्यवहार खराब हो सकता था और मकान मालिक उसे घर से निकाल सकता था, इसी डर से उसने पुलिस में शिकायत नहीं दी परंतु जब काफी समय तक उससे अपने पैसे वापस नहीं मिले तो आखिरकार अली ने पुलिस थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान पुलिस को आरोपी के बारे में गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई जिसके पश्चात आरोपी को मारिया मोहल्ला से काबू किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह किराएदार से कुछ पैसे लेने के लिए गया था परंतु जब उसने मना कर दिया तो उसने उसके घर में रखे सारे पैसे छीन लिए। इसके पश्चात आरोपी की शिनाख्त पर आरोपी के कब्जे से 155500 रुपए बरामद किए गए। आरोपी ने बताया कि बाकी के पैसे उसने नशे में उड़ा दिए। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।