Faridabad NCR
एयर पिस्टल दिखाकर साथी छात्रों से वसूली करने वाले आरोपी को तिगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए तिगांव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलबीर व उनकी टीम ने एक आरोपी को हथियार के बल पर अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम इकबाल हुसैन है जो फरीदाबाद की शिव दुर्गा विहार कॉलोनी का रहने वाला है और मंझावली के जेबी नॉलेज पार्क कॉलेज में बी टेक फर्स्ट ईयर में पढ़ता था और उसकी उम्र 22 वर्ष है। उसी कॉलेज के पढ़ने वाले अनुपम नाम के छात्र ने तिगांव थाने में शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया कि आरोपी ने उसे पिस्तौल दिखाकर उससे ₹8650 ले लिए और उससे और पैसे की मांग कर रहा है। आरोपी ने छात्र को पैसे ना देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी वजह से पीड़ित काफी डरा हुआ था। शिकायत के आधार पर थाने में आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम तथा अवैध वसूली की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई। मामले में आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी इकबाल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से जो हथियार बरामद किया गया वह एयर पिस्टल थी। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यह एयर पिस्टल दिखाकर इससे पहले भी 3 छात्रों से ₹59600 की वसूली कर चुका है। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जारी है और जांच पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेजा जाएगा।