Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव निवासी युवा डॉ आकाश नागर आर्मी में कैप्टेन बने हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूरा क्षेत्र प्रसन्न हैं। उनके पिता कमल सिंह नागर भी वायु सेना में मास्टर वारंट ऑफिसर हैं वहीं मां मां बिमला देवी गृहिणी हैं।
शारदा युनिवर्सिटी से एमबीबीएस डॉ आकाश नागर स्टाफ सलेक्शन कमिशन के जरिए भारतीय सेना की मेडिकल सेवा के लिए चुने गए हैं और उन्हें पहली पोस्टिंग पंजाब में दी गई है। तिगांव निवासी डॉ आकाश नागर का परिवार फिलहाल ग्रेटर फरीदाबाद की आरपीएस सोसाइटी में रहता है। उनके दादा धर्मबीर नागर और परदादा चिंताराम नागर का भी क्षेत्र में नाम रहा है। कमल सिंह नागर ने बताया कि आकाश ने न केवल परिवार का बल्कि क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसके अधिकारी कमिशन होने से क्षेत्र में अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सेना देशसेवा के लिए एक सशक्त माध्यम है। सेना की नौकरी केवल जीवन यापन नहीं बल्कि देश की मिट्टी का कर्ज चुकाने का भी जरिया है। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे के सेना में कैप्टेन बनने पर बहुत प्रसन्न हैं।