Faridabad NCR
एशियाई पैरा गेम्स में तिगांव की बेटी ने लहराया परचम : रोहित नागर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 4 नवम्बर। भारतीय एथलीटों ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझू में अपने एशियाई पैरा गेम्स 2023 अभियान को 111 पदक – 29 स्वर्ण, 31 रजत और 51 कांस्य के साथ समाप्त किया। भारतीय खिलाडिय़ों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कांग्रेस के युवा प्रदेश प्रवक्ता रोहित नागर अपने पैतृक गांव तिगांव पहुंचे और गांव की बेटी सरिता अधाना की हौसलाफजाई की। उन्होंने कहा कि सरिता अधाना हमारे गांव तिगांव की बेटी है और एशियाई पैरा गेम्स में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर उसने समस्त तिगांव विधानसभा क्षेत्र एवं शहर का नाम रोशन किया है। रोहित ने कहा कि हमें ऐसे होनहार खिलाडिय़ों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए, ताकि उनके मेडल कांस्य से रजत और रजत से स्वर्ण में तब्दील हो सकें। देश के खिलाड़ी होनहार एवं प्रतिभावान हैं और आज पूरा विश्व देश के खिलाडिय़ों का लोहा मान रहा है। विशेषकर ग्रामीण आंचल में प्रतिभाएं भरी पड़ी है, जरूरत है तो उनको निखारने की। चीन में आयोजित एशियन पैरा गेम्स में रजत पदक जीतकर लौटी सरिता को उन्होंने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ रिशाल सिंह, खजान सिंह, सुखबीर अधाना, अनिल अधाना, अमित नागर, विजय नागर, अनिल अधाना एवं पंकज सिंह मौजूद रहे।