Faridabad NCR
सावित्री कमलनयन बजाज स्किल डेवलपमेंट सेंटर, फरीदाबाद के द्वारा मछगर गांव में हरियाली तीज पर तिरंगा पद यात्रा का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 8अगस्त। हरियाली तीज के पावन अवसर पर सावित्री कमलनयन बजाज स्किल डेवलपमेंट सेंटर, फरीदाबाद के द्वारा मछगर गांव की बहन-बेटियों ने आज एक विशेष तिरंगा पद यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा का उद्देश्य वीर शहीद भाईयों की शहादत को नमन करना और स्वतंत्रता सेनानी भाईयों को याद करना था।
पूनम सिनसिनवार ने बताया तिरंगा पद यात्रा ने पूरे मछगर गांव को एकजुट कर दिया। गांव के हर कोने में उत्सव का माहौल था। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने तिरंगा यात्रा का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। यात्रा के दौरान तिरंगे की शान में नारे लगाए गए और देशभक्ति के गीत गाए गए।
सावित्री कमलनयन बजाज स्किल डेवलपमेंट सेंटर के प्रतिनिधि पूनम सिनसिनवार ने कहा, “यह यात्रा न केवल हमारे शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है, बल्कि यह हमारे गांव के लोगों को एकजुट होकर राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त करने का एक अद्वितीय अवसर भी प्रदान करती है। हमें गर्व है कि हमारी बहन-बेटियों ने इस यात्रा में अग्रणी भूमिका निभाई।”
गांव के प्रमुख स्थलों पर तिरंगा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और महिलाओं ने तिरंगे के साथ परंपरागत नृत्य प्रस्तुत किया। यात्रा का समापन एक सभा के साथ हुआ, जिसमें शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया गया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
इस यात्रा ने मछगर गांव में एकता, देशभक्ति और सामाजिक समरसता का संदेश दिया। यह एक प्रेरणादायक पहल थी, जो गांव के हर वर्ग के लोगों को एक साथ लाकर उनके दिलों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और मजबूत कर गई।