Faridabad NCR
साइबर अपराध और नशाखोरी की प्रति जागरूक करना, लोकसभा चुनाव को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए शांतिपूर्वक संपूर्ण कराने के दिशा निर्देश दिए
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर 12 लघु सचिवालय 6th फ्लोर स्थित सभागार में पुलिस पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने सभी डीसीपी, एसीपी, थाना व चौकी प्रभारी के साथ मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीटिंग में उपस्थित अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो को संबोधित कर आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने, साइबर अपराधों पर लगाम,अपराध पर अंकुश, नशाखोरी पर लगाम और महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस मीटिंग में संयुक्त पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल डीसीपी हेडक्वार्टर अभिषेक जोरवाल, डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा, डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर, डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह, डीसीपी बल्लबगढ़ अनिल कुमार, डीसीपी ट्रैफिक उषा देवी सहित सभी एसीपी थाना व चौकी प्रभारी तथा कार्यालयों के पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।
कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा :
पुलिस आयुक्त ने मीटिंग के दौरान बताया कि 16 मार्च को चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा करते ही आदर्श आचार संहिता लग चुकी है। जिसमें चुनाव आयोग के आदेशानुसार नियमों का पालन करवाना अति आवश्यक है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान शहर और गांव के सभी बुथ का दौरा किया जाएगा तथा साधारण पोलिंग बूथ के अलावा वल्नरेबल तथा क्रिटिकल पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। चुनाव के दौरान अपराधीक किस्म के व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी इसके अलावा मोस्ट वांटेड अपराधी उद्घोषित अपराधी बेल जंपर इत्यादि की गिरफ्तारी की जाएगी।सामाजिक तत्वों पर भी निगरानी रखी जाएगी चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। नशा तस्करों तथा सट्टा खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम करें। एआरओ के साथ फरीदाबाद पुलिस के एसीपी स्तर के अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है जो चुनाव के दौरान उपयोग चुनाव आयोग द्वारा करवाए जाने वाले लोकसभा चुनाव में विभिन्न प्रकार की तैयारी करेंगे। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के दिए निर्देश:
पुलिस आयुक्त ने कहा कि आजकल देखने में आया है कि स्टॉक मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर या लॉटरी या ऑनलाइन टास्क देकर आमजन के साथ साइबर ठगी की वारदातें बढ़ रहे हैं। पुलिस द्वारा आमजन को इस बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है परंतु फिर भी साइबर अपराधी भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। इसके लिए लोगों को साइबर अपराध के बारे में और अधिक जागरूक होना आवश्यक है जिसके लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरूकता कार्यक्रमों पर और अधिक बल देने की आवश्यकता है। पुलिस अधिकारी अपने एरिया में अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए ताकि इसकी जानकारी अधिक लोगों तक पहुंच सके और वह साइबर अपराधों के प्रति जागरूक हो। साइबर ठगी के मामले में 1930 पर कॉल करें।
युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिए जागरूकता अभियान और नशा तस्करों को पकड़वाने के लिए आमजन से अपील:
पुलिस आयुक्त ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धस्ती जा रही है और खेलों के प्रति उनका रुझान कम हो रहा है इसलिए उन्हें नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक करना अति आवश्यक है। इसलिए सभी पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता अभियान चलाएं और उन्हें नशे से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान करें। नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा तस्करों के बारे में सूचना लेकर आप पुलिस का सहयोग कर सकते हैं। नशा तस्करों को पुलिस को पकड़वाकर आपके साथ-साथ आपके समाज को भी फायदा होगा। नशा तस्करों के बारे में सूचना देने के लिए 9050891 508 पर संपर्क कर सकते हैं। नशा तस्कर के बारे में सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।
यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा के प्रति चलाए जाएंगे जागरूकता अभियान:
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वाहन चालकों का सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है। वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करते जिसकी वजह से वह सड़क दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं। डीसीपी ट्रैफिक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति के बारे में जानकारी दी जाए कि वह किस प्रकार सड़क दुर्घटना से अपने आप को बचा सकते हैं और सड़क दुर्घटना घटित होने पर किस प्रकार वह दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद कर सकते हैं। यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों को खिलाफ शक्ति बरते। यातायात सहायता के लिए 0-129 2267201 पर संपर्क करें
झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई:
झूठी शिकायत देकर पुलिस तथा अदालत का समय बर्बाद करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि यदि किसी महिला/ व्यक्ति द्वारा एक ही आरोप की शिकायत एक से अधिक बार अलग-अलग लोगों के खिलाफ दी जाती है तो उसकी अच्छे से जांच कर ले और यदि यह पाया जाता है कि उस व्यक्ति ने झूठी शिकायत दी है और वह किसी निर्दोष को झूठे मुकदमे में फसाना चाहता है तो उसके खिलाफ 182 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई करें ताकि सरकारी कर्मचारियों का समय बच सके और किसी निर्दोष को सजा न हो।
पेंडिंग शिकायत का जल्द से जल्द करें निपटारा:
आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका समय पर निपटारा किया जाए। किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर प्रभारी संज्ञान ले और जिम्मेवारी के साथ निवारण करवाया जाए। किसी भी कार्य को करते समय कानूनी प्रक्रिया का पालन करना अति आवश्यक है। अनुसंधान अधिकारी अपने पास पेंडिंग पड़ी शिकायतों का जल्द से जल्द निवारण करें तथा पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से सुनकर निष्पक्ष तरीके से जांच की जाए ताकि पीड़ित को न्याय दिलवाया जा सके।