Faridabad NCR
शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए 66 स्थानो को चिन्हित कर 36 प्वाईंटो को बैरिकेटिंग व कोण लगवाकर यातायात को किया सुगम
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के द्वारा शहर में जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित कर उनका उपाय करने के दिए गए आदेश के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों जोन के ZO/TI के द्वारा बैरिकेटिंग व कोण लगाकर तथा गढ़ढो को मिट्टी से भरवाकर यातायात को सुचारु रुप से चलाया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए 66 स्थानो को चिन्हित किया गया था। जिसमें फरीदाबाद से 36 प्वाईंटो ओल्ड अंडर पास, अजरौंदा चौक, ओल्ड सब्जी मंडी क्यू आर जी अस्पताल, बीपीटीपी चौक, खेडीपुल बाईपास, सेक्टर-15 की मार्किट, बाटा चौक, वाईएमसीए चौक, सेक्टर-10 मार्किट, सेक्टर 08/03 चौक, सोहना टी प्वांईट, बस स्टैण्ड बल्लबगढ़, अनाज मंडी बल्लबगढ, एलसन चौक, जेसीबी चौक बल्लबगढ़, चंदावली चौक, आईएमटी चौक, अम्बेडकर चौक, गौच्छी सब्जी मंडी, बाटा शोरुम रेड लाईट,बाटा पुल, 03 नम्बर पुलिया, 01/02 का चौक, तिकोना पार्क, पटेल चौक, नीलम चौक, बडखल चौक, दिल्ली वाली मस्जिद चौक, ग्यासी राम कोटी, कृष्णा वाटिका, आगरा स्वीट टी प्वाईंट, न्यू पल्ला पुल, खेडी पुल चौक, चांदी वाला चौक, बीपीटीपी नहर पार औऱ बीपीटीपी गोल चक्कर को इन सभी जाम प्वाईंटो को बैरिकेटिंग व कोण लगवाकर यातायात को सुचारु रुप से चालाने के लिए किया गया है। कई प्वाईंटो पर रस्सी स बाधकर कोण लगाए गए है। कई स्थानों पर जाम को देखते हुए कट को बंद करके यातायात को सूचारु रुप से चलाया गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क के गढढे भरवाए गए है। जिस स्थान पर रिपेयर का काम चल रहा है वहां पर बैरिकेटिंग कर साथ रुट को डायवर्ट किया गया है। रोड़ से अतिक्रमण को हटवाया गया है। इसके साथ ही औऱ भी जाम वाले स्थानों को चिन्हित किया जा चुका है। चिन्हित प्वाईंटो पर भी बैरिकेटिंग व कोण लगाए जाएगे इसके साथ रोंग साईंड/ रोंग पार्किंग वाहन चालाको के चालान काटे जा रहे है।