Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : लंबे कोरोनाकाल की असुविधाओं से अभी छुटकारा मिला नहीं कि लोग लापरवाही के स्तर को बढ़ाने लगे। ऐसे में, आगामी स्थिति की संभावित गंभीरता व्यक्त करते हुए फरीदाबाद पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह ने कहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है।
इसलिए, इसके बचाव के लिए मास्क लगाकर रखना ही सबका टास्क हो।
श्री सिंह ने स्वास्थ विशेषज्ञों के बताये अनुसार लोगों को मास्क लगाने के तरीकों का पालन करने तथा पुलिस-प्रशासन द्वारा मास्क पहनने को, सभी पर अनिवार्य रूप से लागू कराने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार जैसे-जैसे तालाबंदी में छूट दे रही है, वैसे-वैसे कोरोना के दूसरी लहर के आगमन से सीख लेते हुए लोगों को और ज्यादा सावधानी के साथ मास्क लगा कर घर से बाहर निकलने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाईन का पालना नहीं करने वालों के विरूद्ध पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगायें और दो गज दूरी का पालन करें। जब तक कोरोना महामारी का खतरा पूरी तरह टल नहीं जाता तब तक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।