Faridabad NCR
आज का पौधारोपण एक बेहतर कल के लिए जरूरीः कुलपति प्रो. तोमर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 जुलाई। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने आज फरीदाबाद शहर को हरा-भरा बनाने तथा पर्यावरण एवं प्रकृति की बेहतरी में योगदान देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों से आगे आने का आह्वान किया है।
प्रो. तोमर विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे एक माह के पौधरोपण अभियान के तहत एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रतिष्ठित शिक्षाविद् श्री सी.एल. गोयल मुख्य अतिथि थे। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई माह को हरियाली पर्व के रूप में मनाया जा रहा है और इस अवसर को चिह्नित करते हुए वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों को वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय आगमन पर प्रो. तोमर ने श्री सीएल गोयल को एक पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. एस.के. गर्ग, डीन (कॉलेज) प्रो. तिलक राज, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो लखविंदर सिंह, पर्यावरण इंजीनियरिंग की अध्यक्ष (प्रभारी) डॉ रेणुका गुप्ता, डाॅ अनुराधा पिल्लाई, दिव्याज्योति सिंह और डीएसडब्ल्यू कार्यालय एवं वसुंधरा ईसीओ क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री गोयल ने पौधरोपण अभियान में हिस्सा लिया तथा विश्वविद्यालय के मुख्य मैदान पर पौधा भी लगाया।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री गोयल जोकि तत्कालीन वाईएमसीए इंजीनियरिंग संस्थान के शिलान्यास समारोह के साक्षी रहे है, ने कहा कि डिप्लोमा कॉलेज से शुरू हुआ यह संस्थान अब एक पूर्ण विश्वविद्यालय बन गया है और हजारों छात्रों के कौशल और शिक्षा की जरूरतों को पूरा कर रहा है। इसी तरह आज हम जो पौधा उगाएंगे वह आने वाली पीढ़ी को उसका लाभ देगा। श्री गोयल ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर वातावरण प्रदान करने के लिए, जहां भी संभव हो, पौधे लगाए जाने चाहिए और यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पौधे जीवित रहें और उनका विकसित हों।