Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच ऊँचागाँव ने वाहन चोरी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को स्कूटी सहित गिरफ्तार करने में उपलब्धि प्राप्त की है। आरोपी ने आज से डेढ़ माह पूर्व 19 जून को सेक्टर 15 स्थित एपीजे स्कूल, फरीदाबाद से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी।
गिरफ्तार आरोपी का नाम ताहिर है। आरोपी ताहिर बल्लभगढ़ का रहनेवाला है।
5 अगस्त को किसी ने क्राइम ब्रांच ऊँचागाँव को सूचना दी कि ताहिर के पास चोरी की मोटरसाइकिल है और वह इसे बेचने के लिए कोई ग्राहक ढूँढ रहा है।
क्राइम ब्रांच ने सूचना को गंभीरता से लेत हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त पुलिस बल के साथ निकल पड़ी।
घेराबंदी कर पुलिस टीम ने आरोपी ताहिर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। पुलिस आरोपी को अपने साथ थाना ले आई।
पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में गिरफ्तार आरपी ताहिर ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकारते हुए बताया कि उसे दैनिक कार्यों में सुविधा होने के लिए एक दोपहिया वाहन की आवश्यकता थी। 19 जून को उसने स्कूल के पास मोटरसाइकिल को बहुत समय तक लावारिस स्थिति में देखा। फिर हिम्मत कर वह मोटरसाइकिल के पास पहुँचा और मोटरसाइकिल स्टार्ट कर चल पड़ा। आगे उसने पुलिस को बताया कि वह कभी जेल नहीं गया है और ना ही उसने कभी-कोई अपराध किया है।
पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायालय के आदेश पर उसे स्थानीय कारागार भेज दिया गया।