Faridabad NCR
रक्तदान के क्षेत्र में हो रही कमी के लिए संज्ञान लिया : उपायुक्त जितेंद्र यादव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 01 अक्टूबर। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले में रक्त के अभाव के चलते हो रही कमी के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त महोदय ने बताया कि बरसातों के बाद निरंतर पानी के ठहराव से डेंगू एवं मलेरिया के केस वृद्धि हुई है। जिसकी वजह से रक्त एवं प्लेटलेट्स की मांग में वृद्धि हुई है। उपायुक्त महोदय ने सभी समाज सेवी संगठन, धार्मिक संगठनों से अपील की लोगो को जागरूक करके रक्तदान शिविर लगाएं जिसके लिए जिला रेड क्रॉस सोसाइटी से संपर्क कर सकते हैं।
जिसके चलते उपायुक्त महोदय ने कहाकि शहर के अंदर किसी भी प्रकार से लोगों को रक्त की कमी ना हो इसके लिए रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार से कहां गया।
सचिव विकास कुमार ने बताया कि इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है जिसमें नोडल अधिकारी डीटीओ ईशाक कौशिक एवं जिला कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल को बनाया गया है। इस कमेटी के द्वारा जिले में हो रही रक्त की कमी को पूर्ति करने का काम किया जाएगा।फरीदाबाद जिले में सरपंच, पार्षद, स्वयंसेवी संस्था, धार्मिक संगठन, स्कूल एवं कॉलेजों में संपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करेंगे और जिले में हो रही कमी को पूर्ति करवाने का कार्य करेंगे। जिले में रक्तदान शिविर के लिए परमिशन रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इसके बाद बीके हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला उपायुक्त कार्यालय को इसकी सूचना प्रेषित की जाएगी।
सचिव विकास कुमार ने अवगत कराया कि बहुत जल्द एक ऐप का निर्माण भी किया जाएगा जिससे जिले में जिले के सभी रक्तदाता ओं का डाटा एकत्रित किया जाएगा। हमारा उद्देश्य जिले में लाइव डोनर को स्थापित करना भी है। जिसके माध्यम से किसी भी हॉस्पिटल में यदि व्यक्ति को रक्त की जरूरत होगी तो हम पूर्ति कर सकें। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी के सहयोग से फरीदाबाद में हम रक्त का अभाव नहीं रहने देंगे।
डेंगू मलेरिया से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रैली का आयोजन भी किया जाएगा।