Faridabad NCR
जिला के कुल 20 सरकारी स्कूलों का योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण करवाया गया: डॉ. मोनीषा लाम्बा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 मई। डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रोटोकॉल के तहत 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के क्रम में प्रोटोकोल के तहत आयुष विभाग के योग सहायकों द्वारा गत दिवस 25 से 27 मई तक तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण जिला के सरकारी स्कूल में छात्रा/छात्राओं को करवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 21 जून को नौंवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर राजकीय व निजी संस्थाओं द्वारा इस दिवस को बडे स्तर पर मनाने के लिए तैयारियां की जा रही है।
डॉ. मोनीषा लाम्बा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसी कड़ी में आज शुक्रवार 26.05.2023 को जिले के कुल 20 सरकारी स्कूलों का योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण करवाया गया। जहां स्कूली बच्चों को योग के महत्व से अवगत करवाते हुए जीवन में निरोगी रहने के लिए नियमित तौर पर योग अपनाने योग व प्राणायामों को नियमित रूप से दिनचर्या में शमिल करने के लिए प्रेरित किया गया।