Faridabad NCR
ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान के अंतर्गत हाईस्पीड 150 वाहन चालको के काटे चालान
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार एवं डीसीपी ट्रैफिक ऊषा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा हाई स्पीड के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तय गतिसीमा से अधिक गति में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की सड़क दुर्घटना का शिकार होने की संभावना अधिक होती है जिसमें बड़ी सड़क दुर्घटना में कई वाहन चालकों की मृत्यु भी हो जाती है। वाहन चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर हाईस्पीड में वाहन चलाने वाले 150 वाहन चालकों के चालान किए हैं। इसके साथ ही वाहन चालकों को तय गतिसीमा से अधिक गति में वाहन न चलाने तथा यात्रा करते समय सड़क सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने के बारे में जागरूक किया गया। आमजन से अनुरोध है कि वह यातायात नियमों का पालन करके अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुंचे तथा दूसरों को सुरक्षित पहुंचाने में सहयोग करें।