Faridabad NCR
यातायात पुलिस ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड क्षेत्र से हटवाया गया अवैध अतिक्रमण, दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त राकेश आर्य के निर्देशानुसार एवं डीसीपी ट्रैफ़िक ऊषा के नेतृत्व में आम नागरिकों के सुविधाजनक गंतव्यों को सुनिश्चित करने तथा बल्लभगढ़ बस स्टैंड क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या को मद्देनज़र रखते हुए ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा फल विक्रेता रेहड़ी एवं ऑटो चालकों द्वारा सड़क पर वाहन खड़ा करके यातायात को अवरुद्ध करने वाले अतिक्रमण को हटवाया गया है
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा सड़क किनारे रेहड़ी या टेंट लगाकर या वाहन खड़ा करके अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस की सभी नागरिकों से अपील है कि यदि फ़रीदाबाद शहर में किसी भी स्थान पर यातायात जाम की समस्या का सामना करें तो वह तुरंत इसकी सूचना फोटो मो 7290000111 पर भेजें ताकि यातायात जाम की सूचना संबंधित यातायात अधिकारी को देकर तुरंत प्रभाव से जाम को खुलवाया जा सके इसके साथ साथ डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि यातायात पुलिस जाम की समस्या के प्रति लगातार संवेदनशील और प्रयासरत है और यातायात पुलिस की सभी नागरिकों से अपील कर वह यातायात नियमों का पालन करें एवं सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण करके वाहन खड़ा ना करें ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न ना हो एवं यातायात संचालन को प्रभावी बनाया जा सके