Connect with us

Hindutan ab tak special

अमित कुमार की पॉलिटिकल सटायर फिल्म “लव यू लोकतंत्र” का ट्रेलर और म्युज़िक लॉन्च

Published

on

Spread the love

Mumbai Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रियल लाइफ एडवोकेट अमित कुमार अब एक फ़िल्म में वकील के रूप में नजर आने वाले हैं। जुरिच मीडिया हाउस एलएलपी के बैनर तले बनी पॉलिटिकल सटायर कॉमेडी फिल्म “लव यू लोकतंत्र” का ट्रेलर और म्युज़िक लांच भव्य रूप से मुम्बई के द क्लब में लांच किया गया जहां चीफ गेस्ट जैकी श्रॉफ, जावेद अख्तर मौजूद थे। वहीं गेस्ट्स में पूनम ढिल्लो, कश्मीरा शाह सहित कई सेलेब्रिटीज़ मौजूद रहीं। फ़िल्म के कलाकारों में ईशा कोपिकर, रवि किशन, सपना चौधरी, स्नेहा उल्लाल, कृष्णा अभिषेक, अली असगर, मनोज जोशी और अमित कुमार के नाम उल्लेखनीय हैं।

इस इवेंट में संगीतकार ललित पंडित, गायक शान, अभिजीत भट्टाचार्य और अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं। फ़िल्म के लेखक संजय छैल,संगीतकार ललित पंडित हैं। इस अवसर पर ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी भी उपस्थित रहे।
कृष्णा अभिषेक इस फ़िल्म में एक स्पेशल सांग में डांस करते नजर आएंगे। कृष्णा अभिषेक ने कश्मीरा शाह के साथ इस गाने का हुक स्टेप भी करके दिखाया। उन्होंने कहा कि यह एक माइंड ब्लोइंग गाना है, यह मेरे फेवरेट गीतों में से एक है। मैं डांस करने के लिए हमेशा आगे रहता हूँ, क्योंकि मुझे डांस बेहद पसंद है, यह मेरा पैशन है। यह गाना मुझे जैसे ही ऑफर हुआ मैंने तुरंत हामी भर दी क्योंकि यह एक कमाल का डांस नम्बर है।
वहीं कश्मीरा शाह ने कहा कि मेरा पति आइटम बॉय बन गया है। मुझे तो यह गाना बहुत ही अच्छा लगा।
इस फ़िल्म से बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपनी शुरुआत कर रहे अमित कुमार ने बताया कि अदालत में तो हम वकील के रूप में काम करते हैं मगर यहां बतौर वकील अभिनय करना काफी चैलेंजिंग था। यह पिक्चर करने का पूरा अनुभव अच्छा रहा। कोविड के दौरान हमने शूटिंग की। हम काफी समय से फ़िल्म बनाने का सोच रहे थे लेकिन कोई कहानी मुझे पसन्द नहीं आ रही थी। फिर संजय छैल ने मुझे स्टोरी आईडिया दिया। महाराष्ट्र की राजनीति में हाल में जो कुछ हुआ वैसा ही कुछ हमने इस फ़िल्म की कहानी में डेढ़ साल पहले सोचा था। यह इत्तेफाक है कि हमारी कल्पना हकीकत में बदल गई।
फ़िल्म में सपना चौधरी के आइटम नम्बर के बारे में अमित कुमार ने बताया कि फ़िल्म में एक सिचुएशन आती है जहां कुछ एमएलए को एक रिसॉर्ट में बंद कर दिया जाता है, वहां पर एक सांग की जरूरत थी और उसके लिए हम सब के जेहन में सपना चौधरी का नाम आया। उनको जब गाने के बारे में बताया तो वह तुरंत तैयार हो गई और उन्होंने कोरोना काल मे भी आकर यह सांग किया।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com