Faridabad NCR
आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण जरूरी है : डॉ एमपी सिंह

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : जुलाई। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर शिरडी सांई बाबा स्कूल में सिविल डिफेंस विभाग के द्वारा युवा कौशल उत्थान के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन एवं आपदा प्रबंधन के विषय विशेषज्ञ डॉ एमपी सिंह ने युवाओं को आत्मरक्षा के तरीकों के अलावा घायलों की मदद करने के तरीके सिखाये।
उन्होंने कहां कि हाल ही में हिंदुस्तान और पाकिस्तान का युद्ध हुआ था जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हो गए थे ऐसी स्थिति में जिनके पास लाइफ सेविंग का प्रशिक्षण होता है वह सीपीआर देकर, बाहर निकलने वाले खून को रोककर अपने लोगों को बचा लेते हैं तथा मिसाइल अटैक के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए उसको भली भांति जानते हैं ।
उन्होंने कहा कि युद्ध की स्थिति में अपने पास पड़ोसियों को सचेत करना, सुरक्षित रहने के तरीकों से अवगत कराना, घायल , चोटिल और पीड़ितों की प्राथमिक सहायता करके अस्पताल पहुंचाना, आग में जले हुए व्यक्तियों को आग से बाहर निकलना, आग से होने वाले नुकसान को कम करना, आग को बुझाना, देश हित में सही फैसले लेना, यही कौशल विकास और देशभक्ति है।
उन्होंने चरित्र निर्माण पर बल देते हुए कहा कि युवा देश की धरोहर हैं जिस देश का जैसा युवा होता है उस देश का वैसा ही भविष्य होता है इसलिए युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ कौशल एवं चरित्र पर भी ध्यान देना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने संस्था के संस्थापक डॉ मोतीलाल गुप्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह शहर के अशक्त लोगों को सशक्त बना रहे हैं और युवाओं का चरित्र निर्माण करने में अपनी हम भूमिका निभा रहे है यदि इस प्रकार के 5 फ़ीसदी लोग भी हो जाए तो देश में गरीबी नहीं रहेगी और चरित्र हनन भी नहीं होगा।
इस अवसर पर प्लाटून कमांडर उदयवीर डगर, गिरीश कुमार, उमेश पांडे, रवि कुमार, हसीन तथा राजेंद्र ने टू हैंड सीट, 3 हैंड सीट, फोर हैंड शीट, आदि का अभ्यास कराया जिसमें वोकेशनल ट्रेनिंग स्कूल के लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया और पूर्वाभ्यास किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बीनू शर्मा प्रबंधन कमेटी के सलाहकार यूएस अग्रवाल तथा मुंशी जी ने सभी अतिथियों का प्लांट तथा शाल से सम्मान किया।