Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :17 मई श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री केके राव ने सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज को कोविड-19 से बचाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा है कि शिकायत सुनते समय उचित दूरी का विशेष ख्याल रखना है। थाना एवं चौकियों में पब्लिक डीलिंग के लिए अलग से जगह तैयार की जाए। पब्लिक डीलिंग के समय पुलिस और पब्लिक के बीच में पारदर्शी प्लास्टिक, ग्लास इत्यादि का प्रबंध करें। सभी थाना प्रबंधक सुनिश्चित करेंगे कि थाना में काम करने वाले सभी पुलिसकर्मियों के लिए हैंड वॉश, सैनिटाइजर, मास्क की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। श्रीमान पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी थाना, चौकी, सीआईए यूनिट, एवं अन्य ऑफिस में हैंड वॉश, सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
पुलिस आयुक्त श्री केके राव ने कहा कि पब्लिक डीलिंग के समय पुलिस एवं पब्लिक के बीच में पारदर्शी प्लास्टिक एवं ग्लास से पुलिसकर्मियों में संक्रमण होने की संभावना कम होगी। थाने में आने वाला शिकायतकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करे, मास्क लगा के रखे। उनके लिए सैनिटाइजर थाने में उपलब्ध रहेगा। पुलिस कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाने के लिए सभी उपयुक्त उपाय किए जा रहे हैं ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। समय पर लोगों को पुलिस की सेवा उपलब्ध हो सके।