Faridabad NCR
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने संत सतगुरु कबीर दास साहेब जी की जयंती के उपलक्ष में दी बधाई और शुभकामनाएं
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 04 जून। प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने संत सतगुरु कबीर दास साहेब जी की जयंती के उपलक्ष में बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक से शुरू हुई शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। वहीं सतगुरु कबीर पंथ सेवा समिति बल्लभगढ़ के सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
तत्पश्चात परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा अपने पैतृक गांव सदपुरा पहुंचे। जहां गांव सदपुरा पहुंचने पर ग्रामीणों ने अपने लाडले बेटे और हरियाणा सरकार में लोकप्रिय परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने गांव सदपूरा के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर मंदिर के नवनिर्माण की नींव रखी।
परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने अपने गांव वालो की राधा कृष्ण मंदिर के हाल में समस्याएं सुनते हुए कहा गांव के विकास को लेकर हमेशा गांव बस्ती के साथ रहूंगा। गांव के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बड़े बुजुर्गों का सम्मान भी किया। वहीं परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने गांव के मनीष शर्मा के 8 वर्षीय पुत्र ओवियन शर्मा द्वारा दुबई में आयोजित हुई कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर उसको भी शाल भेंट कर सम्मानित किया।