Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 अप्रैल। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के सभी वार्डो को सुंदर बनाया जाएगा। इसकी शुरुआत सेक्टर 3, वार्ड 40 से आज की जा रही है। इस वार्ड में सभी पार्कों का सौन्दर्यकरण भी किया गया है।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर 3 में आरएमसी से बनाई जाने वाली मार्किट की मुख्य रोड के कार्य के शुभारंभ मौके पर कहा कि इस सड़क पर करीब 1करोड़ रुपये की लागत आएगी। सड़क बनाने से पहले यहां बड़ी सीवर लाइन डाली गई थी ताकि वार्ड 40 में गंदे पानी की निकासी को लेकर कोई परेशानी स्थानीय लोगों को न आए। परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि इसके अलावा सेक्टर 3 किसी भी कार्य को अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सेक्टर 3 सहित पूरे बल्लभगढ़ विधानसभा में पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी। पानी की मात्रा बढ़ाने के लिए रेनीवेल के नए ट्यूबेल लगाने का कार्य जारी है। यह रेनीवेल जल्द लगकर तैयार हो जायंगे। इससे भरपूर मात्रा में बल्लभगढ़ विधानसभा के लोगों को पानी मिलेगा।