Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :18 जुलाई। हरियाणा के परिवहन तथा खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जनता के लिए सरकार द्वारा पेयजल आपूर्ति, सीवरेज व्यवस्था तथा बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी। जनहित इन मूलभूत सुविधाओं को सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर यथाशिघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने शनिवार को सायं स्थानीय मेन बाज़ार में लगभग 60 लाख रुपये की धनराशि की लागत से बनने वाली इटंरलाकिगं गली का शिलान्यास/शुभारंभ किया। यह इटंरलाकिगं टाइलों गली पुराने इमली के पेड़ चौक से राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिल्क प्लांट रोङ तक बनाई जाएगी। बाजार में गलियों को सीमेंटिड बनाकर चौङी की जा रही है ।
कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने उपस्थित लोगों को अपने सम्बोधन में कहा कि जनता की जरूरतमंद मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना और समस्याओं के समाधान के लिए सरकार वचनबधता के साथ कार्य कर रही है। पेयजल आपूर्ति, गली व सङको का निर्माण, बिजली आपूर्ति तथा लाइटें लगवाने आदि के विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि से पहले पूरा करके जनता समर्पित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ उपमंडल तथा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
सङको, बिजली तथा पेयजल आपूर्ति और सीवरेज व्यवस्था के विकास कार्यों के बारे में विरोधी पार्टियों के लोग दबी जुबान से प्रशंसा कर रहे हैं।
प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में और देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकारें विकास कार्यों को वचन बध तरीके से अमलीजामा पहनाने का काम किया जा रहा है ।
कैबिनेट मंत्री ने लोगों को कहा कि वे कोविड-19 के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नियमों की पालना अवश्य करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
मंत्री जी ने ठेकेदार विष्णु अग्रवाल को यथाशिघ्र पूरा करवाने को कहा। ठेकेदार अग्रवाल ने भी जल्दी ही कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर हर प्रसाद गौड, पूर्व पार्षद राजेन्द्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, मुकेश यादव, महेश गोयल, कैलाश वशिष्ठ, सुनील पण्डित, लखन बैनीवाल, श्याम सुन्दर, विष्णु अग्रवाल, राहुल गुप्ता सहित बाजार के कई गणमान्य नागरिक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन-कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने गली निर्माण का शुभारंभ करते हुए, साथ में गणमान्य नागरिक।