Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 दिसंबर। महामना पं. मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शुक्रवार, 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले जिलास्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ से प्रदेश भर के सभी जिला व उपमंडल स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ेंगे। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर को प्रात: 10:00 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम लघु सचिवालय सेक्टर–12 स्थित सभागार में आयोजित किया जाएगा।