Faridabad NCR
परिवहन मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को पौधा रोपण करके स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 17 सितम्बर। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में स्थानीय दादा पोते ट्रैक से पौधारोपण कर शुरुआत की।
परिवहन मंत्री ने दिन की शुरुआत लगभग 11 हजार पौधे लगाने के लक्ष्य के साथ शुरू की। उन्होंने कहा कि करीब 3 किलोमीटर लंबे ट्रैक को औषधि युक्त पौधे लगाकर सुंदर बनाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि लोगों को औषधि वाले पौधों के साथ-साथ शुद्ध हवा और ऑक्सीजन मिलेगी।
वहीं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज रविवार को स्वच्छता अभियान के साथ-साथ स्वास्थ्य कैंप सहित दिन भर बल्लबगढ़ विधानसभा में रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमोंमें शिरकत की।
परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने सभी को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि पेड़ पौधे लगाने से पुण्य मिलता है। सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं को आगे आकर पर्यावरण के लिए कार्य करना चाहिए। बच्चो ने भी पौधा लगा कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
इसके उपरान्त बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक से मेघा सफाई अभियान की भी परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुरुआत की।
तत्पश्चात प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन के अवसर पर बल्लभगढ़ विधानसभा सेक्टर- 3 कम्युनिटी सेंटर में आयोजित विशाल आयुर्वैदिक हेल्थ चेक कैंप में भी शिरकत की। वहीं सेक्टर -22 मार्केट में भाजपा युवा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारद्वाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इसके अलावा उन्होंने मुजेसर गांव के ऐतिहासिक पांडव कालीन कुंड पर स्थित बाबा हृदय राम मंदिर पर आयोजित भंडारे में शिरकत की। बल्लभगढ़ विधानसभा में कई जगह देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में केक भी काटा गया।
प्रदेश के माननीय परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन के अवसर पर बल्लभगढ़ विधानसभा सेक्टर- 3 कम्युनिटी सेंटर में गौरव शर्मा, अमित गोयल, प्रेम मदान और एडवोकेट नवीन चेची द्वारा आयोजित विशाल आयुर्वैदिक हेल्थ चेक कैंप, सेक्टर 22 मार्केट में भाजपा युवा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारद्वाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत की।
इस मौके पर भाजपा युवा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला,प्रमोद गिल, रवि सोनी,रविभागत पीएल शर्मा,दीपक पिलवान,दामोदर उपाध्याय,चंदर,दिपांसु सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा उन्होंने मुजेसर गांव के ऐतिहासिक पांडव कालीन कुंड पर स्थित बाबा हृदय राम मंदिर पर आयोजित भंडारे में शिरकत की।
इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा, सुभाष लांबा, देवेंद्र गोदारा, पवन लांबा, धनसिँह लांबा राजेश लांबा, संजय मरोड़िया, अनुराग गर्ग, रविभगत सहित गणमान्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। दादा पोते ट्रैक पर पौधारोपण कार्यक्रम में सोनू फाउंडेशन के पदाधिकारी डॉक्टर दुर्गेश शर्मा, पारस जैन, निवर्तमानपार्षद दीपक यादव, लखन बेनीवाल, शिवकुमार शर्मा, ओपी शास्त्री, शिव शंकर अत्री, योगेंद्र शर्मा, मनोज गोयल, अजय शर्मा, संगीता नेगी, सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।