Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने आज सुबह हुई बारिश के बाद शहर में जलभराव ना हो इसलिए सीवरेज व्यवस्था का जायजा लिया। श्री टिपरचंद शर्मा ने मौके पर ही अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे सभी डिस्पोजलो का चलाना सुनिश्चित करें। बंद नाले नालियों को तुरंत प्रभाव से साफ करें। श्री शर्मा ने कहा कि नालों की सफाई का कार्य हालांकि चला हुआ है फिर भी अधिक ही कमी है तो उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
श्री शर्मा ने बल्लभगढ़ पंचायत भवन के पास वाले डिस्पोजल व चंदावली के साथ-साथ मेन बाजार बल्लभगढ़ से निकलने वाली सीवर लाइन की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।