Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा जी के दिशा निर्देशों पर उनके बड़े भाई टिपर चंद शर्मा सेक्टर 64 गर्मी को देखते हुए नए लगाए जाने वाले ट्यूबेलों की जगह का निरीक्षण करते हुए। सेक्टर 64 में करीब 5 नए ट्यूबेल लगाए जाएंगे ताकि जनता को पानी की समस्या ना आए। इन ट्यूबेलो के लगने के बाद आदर्श नगर, विजय नगर, जेन कालोनी, महावीर कालोनी, सेक्टर 22 व 23 तक के लोगों को पानी पहुंचेगा। इस मौके पर भाजपा नेता श्री टिपरचंद शर्मा जी के साथ पारस जैन और विनोद गोड़ मौजूद रहे। इसके बाद श्री शर्मा ने सेक्टर 3 में डाली जा रही सीवर लाइन व बनाई जा रही फोर लाइन सड़क का भी निरीक्षण किया। वह ठेकेदारों को सीवर लाइन डालते समय वह सड़क बनाते समय गुणवत्ता को ध्यान में रखने की दिशा निर्देश दिए।