Connect with us

Faridabad NCR

आयुर्वेद में गंभीर बीमारियों का इलाज संभव : अमर चौधरी

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : ओल्ड फरीदाबाद की सखी सर्वा धर्मशाला में ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ आयुर्वेदा एवं धरा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में मेगा आयुर्वेदिक चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में अनुभवी डाक्टरों द्वारा लोगों की निशुल्क चिकित्सा जांच कर उन्हें फ्री दवाईयां वितरित की गई। इस कैम्प में मुख्यातिथि के रूप में शहर के समाजसेवी अमर चौधरी मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा मौजूद रहे। शिविर में करीब 550 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की। इस मौके पर समाजसेवी अमर चौधरी ने कहा कि मौजूदा समय में अधिकांश लोग किसी भी रूप से बीमार रहते है, आर्थिक तंगी और समय न होने के चलते गरीब व जरूरतमंद लोग अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करवा पाते, ऐसे लोग इस प्रकार के शिविरों में स्वास्थ्य लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद प्राचीनकाल से भारत की संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है और इसके द्वारा गंभीर से गंभीर बीमारियों का निराकरण संभव हो पाया है, आज भी आयुर्वेद दवाएं लोगों के लिए काफी कारगर साबित हो रही है। वहीं विशिष्ट अतिथि गोल्डी अरोड़ा ने भी इस निशुल्क जांच व दवा वितरण शिविर में भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का अवसर मिलता है और यहां आकर लोग अपनी बीमारी के हिसाब से दवाएं बिल्कुल निशुल्क ले सकते है और यह शहर के लिए एक बेहतर शुरूआत है, उम्मीद है इससे गरीब व आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को फायदा मिलेगा। इस अवसर पर धरा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान नवीन चेची एडवोकेट ने कहा कि यह शिविर ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ आयुर्वेदा के सहयोग से लगाया गया है और इस शिविर के माध्यम से दवा लेने में असक्षम लोगों को निशुल्क दवाईयां वितरित की जाती है और फरीदाबाद में लगा यह नौवां शिविर है और आगे भी इस प्रकार के शिविर लगाए जाते रहेंगे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com