Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अरावली गोल्फ कोर्स में आज एक महत्वपूर्ण वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति समर्पण को दर्शाता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुकेश वशिष्ठ, माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया कोऑर्डिनेटर, प्रसिद्ध गोल्फर श्री दीवेश राणा और श्री प्रेम सिंह चौहान (सेवानिवृत्त आई.जी.) उपस्थित रहे।
अति विशिष्ट अतिथियों में श्री अजय शोमवंशी सीएसआर हेड (विक्टोरा फाउंडेशन), श्री कमलेश शास्त्री मंडल बाल कल्याण अधिकारी गुरुग्राम ), श्रीमती नीरज एवं श्रीमती पूनम (द्रोणाचार्य किड्स स्कूल) और श्री राजपाल, एजीएम, हरियाणा पर्यटन निगम सम्मिलित हुए। अरावली गोल्फ कोर्स के स्टाफ ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर श्री राजपाल, एजीएम, हरियाणा पर्यटन निगम ने कहा, “एक पेड़ माँ के नाम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना है। हम सभी को अपनी माता के नाम पर कम-से-कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, ताकि हम और आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण सुरक्षित रह सके।”
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने वृक्षारोपण के महत्व पर बल देते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के लिए सभी को प्रेरित किया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संतुलन बनाए रखना और हरित आवरण बढ़ाना है, जो जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अरावली गोल्फ कोर्स, फरीदाबाद का यह वृक्षारोपण अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाता है, बल्कि सामुदायिक भागीदारी और सामाजिक जिम्मेदारी का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।
गोल्फ कोर्स, फरीदाबाद हरियाणा पर्यटन द्वारा संचालित एक प्रमुख गोल्फ कोर्स है, जो अपने सुंदर परिदृश्य और आधुनिक सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है।