Faridabad NCR
मानव जीवन के लिए संजीवनी हैं पेड़ पौंधे : धर्मवीर भड़ाना
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिससे मानव जीवन, जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। यह विचार पाली क्रेशर जोन के प्रधान एवं भाजपा नेता धर्मवीर भड़ाना ने पाली क्रेशर जोन में पौधारोपण अभियान शुरू करने के बाद व्यक्त किया ।इस मौके पर प्रदूषण विभाग के RO संदीप सिंह और एसडीओ प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे और उन्होंने भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए शहर के नागरिकों से पौधारोपण करने की अपील की।
धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढि़यों का अधिकार है। ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कम करके शहर को हरा भरा बनाएं तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनका संरक्षण करें, ताकि हमारा शहर व जिला हरा भरा रहे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण को कम करके पर्यावरण को बचाया जा सकता है। हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण में आगे आना चाहिए। सभी को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चाहिए। जितने अधिक पेड़ होंगे, पर्यावरण उतना ही स्वच्छ होगा। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे मानव जीवन के लिए संजीवनी है ।
उन्होंने कहा कि वनों की संख्या लगातार कम हो रही है, जिससे धरती के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस मौके पर पॉल्यूशन बोर्ड के रीजनल ऑफिसर संदीप सिंह, एसडीओ प्रदीप कुमार, जनरल सेक्रेटरी हरीश मित्तल, सुभाष गोयल, अशोक कुमार ,अजय गुप्ता, गज्जे मेंबर भाजपा नेता मेहरचंद हरसाना मौजूद रहे।