Faridabad NCR
शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि दी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 सितंबर जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह को उनकी 113 वीं जयंती के अवसर पर याद किया तथा श्रद्धांजलि दी गई। महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के योगदान को याद करते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि भगत सिंह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी नायक थे। उनका व्यक्तित्व युवाओं को एक आदर्श नायक के रूप में आकर्षित करता है। आज युवाओं को भगत सिंह के बलिदान और देश के लिए उनकी सोच के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एस. के. गर्ग और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।