Connect with us

Faridabad NCR

गरीब, दलित व पिछड़ों के हकों की लड़ाई लड़ेगी तृणमूल कांग्रेस : पं. राजेंद्र शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तृणमूल कांग्रेस का संगठन हरियाणा सहित फरीदाबाद में निरंतर बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को गांव सीही स्थित रविदास भवन में लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष भगत सिंह, रोहताश, राहुल, धर्मसिंह व अर्जुन सिंह ने अपनी टीम के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके पर टीएमसी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पंडित राजेंद्र शर्मा ने टीएमसी में शामिल हुए सभी लोगों को पार्टी का पटका पहनाया और उन्हें विश्वास दिलाया कि उन्हें यहां पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पंडित राजेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस, इनेलो व जजपा सभी एक सिक्के के दो पहलु है, इन सभी ने अपने स्वार्थ की राजनीति की है और सत्ता प्राप्ति के बाद किसान, मजदूर, कमेरा वर्ग, पिछड़े और दलितों का शोषण किया है। यह पार्टियां और दल केवल और केवल सत्ता हथियाने के लिए लोगों को झूठ बोलकर बरगलाते है, इसी झूठी राजनीति को खत्म करने के लिए अब डा. अशोक तंवर ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा है और इस संगठन के हरियाणा में विस्तार करने में लगे है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में यह संगठन निरंतर मजबूत हो रहा है और शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पार्टी की नीतियों और डा. अशोक तंवर की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव, नगर निगम चुनाव और जिला परिषद के चुनाव टीएमसी पार्टी सिम्बल पर लड़ाएगी और ऐसे ईमानदार व मेहनतकश उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी, जो आमजन की समस्याओं का निराकरण करेंगे और उनके मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाएंगे। पंडित राजेंद्र शर्मा ने पार्टी में शामिल सभी लोगों से कहा कि वह टीएमसी को मजबूत करने के लिए अधिका से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें और इसे मजबूत करने की कवायद में जुट जाए। इस अवसर पर महावीर तंवर, गजेंद्र सिंह, सरदार निरंजन सिंह, मोहिनी सिंह, धर्मपाल, बीआर शर्मा, बसंत करदम सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com