Faridabad NCR
‘संगठन के माध्यम से सेवा का प्रयास’
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 31 मई। भारतीय जनता पार्टी का संगठन सरकार बनाने की कोई मशीन मात्र नहीं है बल्कि यह संगठन सेवा करने का माध्यम भी है।
यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र सेे पार्टी की टिकट चुनाव लड़े सोहनपाल सिंह छोकर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को गांव नरियाला व पन्हेड़ा खुर्द पहुंचकर ग्रामीणों को मास्क, सेनिटाइजर व पत्रक वितरित करते हुए कही।
सोहनपाल ने कहा कि जब लॉकडाउन की मुश्किल परिस्थितियों में जब सब कुछ बंद है तब भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता लोगों का जीवन आसान बनाने के प्रयासरत हैं। पार्टी कार्यकर्ता कठिन समय में सेवा ही संगठन का अभियान चलाए हुए हैं। इसके तहत गरीबों को मास्क व राशन उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का कहना है कि हमारे लिए हमारा संगठन चुनाव जीतने की सिर्फ मशीन नहीं है, हमारे लिए हमारा संगठन का मतलब है ‘सेवा’। हमारे लिए हमारे संगठन का मतलब है- ‘सबका साथ’… हमारे लिए हमारे संगठन का मतलब है- ‘सबका सुख, सबकी समृद्धि’। और इसी ध्येय को लेकर पार्टी का हरेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी आज समाज सेवा में जुटा हुआ है।