Mumbai Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अपनी तरह के अनोखे टेनिस क्रिकेट लीग शाज़ इंटरनेशनल प्रीमियर लीग (एसआईपीएल) के सीजन 1 का फाइनल मैच गोवा में काफी रोमांचक रहा और इस तरह धमाकेदार तरीके से यह लीग सम्पन्न हो गई। इस समापन समारोह में कई सारे गेस्ट और सेलेब्रटीज़ आए और सभी ने फाइनल मैच की हर गेंद का आनंद उठाया। धमाका क्रिकेट क्लब दिल्ली ने एसाईपीएल का फाइनल मैच जीता और यह सुनहरी ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
एसाईपीएल की फाउंडर नगमा खान और डायरेक्टर शाज़ खान द्वारा आयोजित यह एक यादगार टूर्नामेंट बन गया जिसके माध्यम से कई नए टैलेंटेड खिलाड़ी उभर के सामने आए। समापन समारोह में कई एक्टर्स गेस्ट्स के रूप में हाज़िर हुए जिनमें अपर्णा दीक्षित, सोमी खान, शरद मल्होत्रा, अलीज़ा खान, रूमा शर्मा, मन्नू पंजाबी, आकांक्षा पूरी, गोल्डेन बॉय सनी व संजय और प्रीति सोनी का नाम उल्लेखनीय है। फाइनल मुकाबले का मजा लेने जो दूसरे गेस्ट्स यहां मौजूद रहे उनमें ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के योगेश लखानी, कलीना के शिवसेना एमएलए संजय पोतनिस, संतोष गुप्ता, आज़ाद जंग का नाम ज़िक्र के काबिल है। यहां सभी सेलेब्रटीज़ को इकट्ठा करने में संतोष गुप्ता का बड़ा योगदान रहा। इसकी मार्केटिंग पर्पल बर्ड इवेंट्स के आज़ाद जंग द्वारा की गई।
एसाईपीएल सीज़न वन की क्लोज़िंग सेयरमनी में सभी खिलाड़ियों ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस से सब का दिल जीत लिया।
लीग की संस्थापक नगमा खान ने कहा कि मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं कि शाज़ इंटरनेशनल प्रीमियर लीग (एसआईपीएल) का पहला सीज़न बहुत कामयाबी के साथ सम्पन्न हुआ। धमाका क्रिकेट क्लब दिल्ली ने यह खिताब अपने नाम किया लेकिन मैं यह कहूंगी कि सभी पार्टिसिपेट होने वाली टीम ने अपना हंड्रेड पर्सेंट बेहतरीन परफॉर्मेंस पेश किया। कई प्लेयर्स तो यहां चमक उठे और गली क्रिकेट खेलने वालों को एक बड़ा मंच मिला। कई एक्टर्स सेलेब्रिटीज़ का इस लीग की सफलता में बड़ा सपोर्ट रहा है। ओपनिंग सेयरमनी से लेकर फाइनल मैच तक जितने भी गेस्ट्स यहां आए मैं सभी का शुक्रिया अदा करती हूं। पूरी टीम का आभार कि सभी ने दिल और जान से मेहनत की और एक बेहतरीन नतीजा सबके सामने है।
एसाईपीएल की डायरेक्टर शाज़ खान ने कहा कि इस प्रीमियर लीग के माध्यम से गली के खिलड़ियों को एक बड़ा प्लेटफॉर्म मिला। शाज़ इंटरनेशनल प्रीमियर लीग ने अपने पहले सीज़न में ही अपनी बड़ी सफलता के झण्डे फहरा दिए हैं। अब हम इसे इंटरनेशनल लेवल तक ले जाने का प्रयास करेंगे। आकांक्षा पूरी ने इस लीग में होस्ट के रूप में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।