Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि गौरव वासी वशिष्ठ पार्क, दिल्ली ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 27 अक्टूबर की रात को अक्षय नाम से किसी ने रैपिडो एप से सागरपुर, दिल्ली से सेक्टर-88, फरीदाबाद के लिए उसकी गाडी बुक की थी। उसने गाडी में अक्षय और उसके दोस्त को बैठाया जब वह सेक्टर-29, फरीदाबाद पुल के पास पहुंचा तो अक्षय ने ड्राइवर की गर्दन पर चाकू लगा दिया और गाडी को साईड में लगाने को कहा, जिसके बाद उन्होंने उसके साथ लूट की कोशिश की, जब उसने शोर मचाया तो वहां पर काफी लोग इक्कठ्ठा हो गये जिनको देख कर वो दोनों वहां से भाग गये। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-31 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए अक्षय राय वासी गांव पुटुंग जिला दार्जिलिंग वेस्ट-बंगाल हाल सागरपुर दिल्ली व बिमल वासी गाँव मिरिक जिला दार्जलिंग वेस्ट बंगाल हाल सागरपुर, दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि अक्षय व बिमल दोनों को किसी से मिलने फरीदाबाद आना था, जिसके लिए अक्षय ने रैपिडो से गाडी को बुक किया था और जब वो सेक्टर-29 पुल के पास पहुंचे तो उन्होंने शिकायतकर्ता के गले पर चाकू लगा दिया और लूटने की कोशिश की। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।