Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि अजीत वासी सुन्दर कॉलोनी गाँव खेड़ी गुजरान ने थाना धौज में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 9 अगस्त को आरोपी सुखदेव उनकी दुकान के पास गली में क्रिकेट खेल रहा था। जब शिकायतकर्ता और उसके भाई ने वहां खेलने से मना किया तो सुखदेव के साथ उनकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद सुखदेव के भाई अमन ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जिस शिकायत पर थाना धौज में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना धौज की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुखदेव व अमन वासी सुन्दर कॉलोनी गाँव खेड़ी गुजरान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता ने जब आरोपी सुखदेव को गली में क्रिकेट खेलने के लिए मना किया उनकी कहासुनी हो गई, जिस बात को लेकर सुखदेव का छोटा भाई अमन भी वहां आ गया और आवेश में आकर उसने चाकू से हमला कर घायल दिया।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।