Views: 8
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में क्राईम ब्रांच AVTS की टीम ने कार्रवाही करते हुए 1.150 किलोग्राम गांजा सहित व अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने 3.83 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 सितंबर को अपराध शाखा AVTS की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए खलफान हुसैन वासी चक सावर, रामपुर, उ.प्र. हाल सेक्टर-89, फरीदाबाद को 1.150 किलोग्राम गांजा सहित रेलवे पुल नचौली के पास से व अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने जाहीद कुरैसी वासी एस.जी.एम. नगर हाल नेहरू कॉलोनी, फरीदाबाद को 3.83 ग्राम स्मैक सहित शमशान घाट मस्जिद चौक के पास से काबू किया है। जिसके विरुद्ध संबंधित थानों मे एन.डी.पी.एस. की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी खलफान को माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया वही जाहिद कुरैसी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।