Faridabad NCR
खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टिट्यूट में दो दिवसीय दिपावली उत्सव का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टिट्यूट एनआईटी में दो दिवसीय दिपावली उत्सव का डायरेक्टर संजय चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर छात्राओं ने फूलों से संस्थान को सजाया और रंगोली बनाई। दो दिवसीय उत्सव में छात्राओं ने दीपावली पर बने सामान के स्टॉल लगाए जिसकी काफी बिक्री हुई। इस अवसर पर संजय चौधरी ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है और हम सभी को इस दिन कामना करनी चाहिए यह त्यौहार सभी के जीवन को खुशियों से भर दे। उन्होनें कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के पदचिन्ह्रो पर चलते हुए हमें बुराई का खत्मा करना है और समाज की भलाई के लिए काम करने रहते रहना है। संजय चौधरी ने कहा कि खंजानी संस्थान छात्राओं के उत्थान और समाज की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहता है।