Faridabad NCR
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा में दो दिवसीय फ्री डेंटल चैकअप का आयोजन

Gurugram Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा में श्री सुशील कुमार कण्वा की अध्यक्षता में दो दिवसीय फ़्री डेंटल चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। कांशीराम मेडिकल सर्विस डॉक्टर भगवान मेमोरियल एवं एन.एस.एस. के अंतर्गत डेंटल विभाग की हेड डॉक्टर रीतिका जैन द्वारा बच्चों एवं टीचर्स का फ्री डेंटल चैकअप किया गया। डॉक्टर रितिका जैन एवं डॉक्टर वन्धना द्वारा 250 बच्चो का चैकअप किया गया। टीम द्वारा बच्चों में मसूड़ों की समस्याओं, टेढ़े मेढ़े दांतों की समस्या एवं मसूड़ों में पायरिया की समस्या पाई गई। इनसे संबंधित समस्याओं का उपचार बताया गया एवं दाँतों को किस तरह टूथ ब्रुश के द्वारा साफ़ किया जाए।उससे संबंधित भी जानकारी दी गई। टीम में सहयोगी ग्रूप फार्मा स्टीम और संसोड़िन द्वारा बच्चों के लिए टूथपेस्ट, इंटरडेंटल ब्रुश, माउथवॉश के फ्री सैंपल दिए गए।एन.एस.एस. की कार्यक्रम अधिकारी सीमा रानी प्रवक्ता अर्थशास्त्र के अंतर्गत कार्यक्रम की बागडोर सँभाली गई एवं कार्यक्रम का समापन बहुत शांतिपूर्ण एवं सफ़ल रहा।