Views: 24
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : Government Polytechnic for Women, Faridabad में प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत दो दिवसीय मैन्युअल काउंसलिंग का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस काउंसलिंग में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।
पहले दिन विभिन्न विभागों में वर्गवार सीटों को भरने की प्रक्रिया सम्पन्न हुई, जिसमें आरक्षित श्रेणियों के अनुसार प्रवेश दिए गए। दूसरे दिन शेष बची हुई सीटों को वर्गों का विलय कर मेरिट के आधार पर भरा गया।
संस्थान द्वारा यह जानकारी दी गई है कि अभी भी कुछ सीटें रिक्त हैं। ऐसे में इच्छुक छात्राएं 11 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रतिदिन संस्थान में उपस्थित होकर आवेदन कर सकती हैं। रिक्त सीटों को प्रतिदिन की मेरिट के आधार पर भरा जाएगा।
काउंसलिंग की अंतिम तिथि 14 अगस्त है। इसलिए छात्राओं से अनुरोध है कि समय रहते आवेदन कर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।