Connect with us

Faridabad NCR

दो दिवसीय मेडिएशन चैंपियनशिप इंडिया 2025, 7 नवम्बर से मानव रचना यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद में प्रारंभ होगी

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 6 नवम्बर। मानव रचना यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद में 7 और 8 नवम्बर को मेडिएशन चैंपियनशिप इंडिया (MCI) 2025 के ऑफलाइन सत्र आयोजित होंगे, जिसमें देशभर के शीर्ष छात्र मीडिएटर्स और नेगोशिएटर्स गहन प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धात्मक राउंड्स में हिस्सा लेंगे। यह आयोजन 9 नवम्बर को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में अपने समापन को पहुंचेगा, जिसमें भारत के अटॉर्नी जनरल, श्री आर. वेंकटरमणी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
यह तीन दिवसीय आयोजन (7–9 नवम्बर) द पैक्ट (PACT) द्वारा मानव रचना विश्वविद्यालय, सिरिल अमरचंद मंगलदास, और प्रेम तारा फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भारत में मेडिएशन शिक्षा और अभ्यास को सशक्त बनाना है। प्रतियोगिता के अंत में राष्ट्रीय मेडिएशन चैंपियन की घोषणा की जाएगी, जिसे जस्टिस ए. के. सिकरी स्कॉलरशिप पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
यह प्रतियोगिता देश के सबसे प्रतिभाशाली स्टूडेंट मेडिएटर्स और नेगोशिएटर्स को एक मंच पर लाएगी, जहाँ प्रतिभागियों की परीक्षा सात चरणों में की जाएगी — जिनमें वास्तविक जीवन के मेडिएशन परिदृश्यों जैसे सत्र संचालित करना, समझौता तैयार करना आदि शामिल हैं।
मिशन मेडिएशन कॉन्क्लेव 2025 में कई प्रतिष्ठित न्यायविद, वरिष्ठ अधिवक्ता और उद्योग जगत के नेता शामिल होंगे, जिनमें न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) कुरियन जोसेफ, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गीता मित्तल, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एम. एल. मेहता, न्यायमूर्ति तेजस कारिया, और प्रमुख विधि विशेषज्ञ जैसे गणेश चंद्रु (पार्टनर, दुआ एसोसिएट्स), एकता बहल (पार्टनर, संवाद पार्टनर्स), राज पंचमतिया (पार्टनर, खैतान एंड को.), विकाश कुमार झा (पार्टनर, सिरिल अमरचंद मंगलदास), दिनेश पर्दसानी (पार्टनर, डीएसके लीगल), वरुणा भानराले (पार्टनर, ट्राईलीगल), लक्ष्मणन रामैया (जनरल मैनेजर, लार्सन एंड टुब्रो), अर्जुन दोशी (हेड ऑफ लिटिगेशन, अडानी पोर्ट्स एंड SEZ), तनु मेहता और वीना रल्ली (मेडिएटर एवं अधिवक्ता) प्रमुख हैं।
द PACT के संस्थापक और मेडिएटर जोनाथन रोड्रिग्स ने कहा, “MCI 2025 भारत के बढ़ते मेडिएशन आंदोलन का उत्सव है — यह सीखने, नेतृत्व और विरासत का संगम है। MCI केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक मिशन है — भारत के भावी मेडिएशन नेताओं को तैयार करने का।”
मानव रचना विश्वविद्यालय, फरीदाबाद में दो दिनों के प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धी परीक्षणों के बाद, प्रतियोगिता का समापन मिशन मेडिएशन कॉन्क्लेव 2025 के रूप में होगा — जो एक विशेष नेटवर्किंग और संवाद मंच है, जिसकी मेजबानी द PACT द्वारा दुआ एसोसिएट्स और SAMVĀD: पार्टनर्स के सहयोग से की जाएगी। यह आयोजन 9 नवम्बर (रविवार) को सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में होगा।
मानव रचना विश्वविद्यालय की विधि संकाय की डीन प्रो. (डा.) आशा वर्मा ने कहा,“मानव रचना विश्वविद्यालय में मेडिएशन हमारी विधि शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमारे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन मेडिएशन के माध्यम से छात्र नेगोशिएशन और कॉन्फ्लिक्ट रज़ॉल्यूशन का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करते हैं। MCI 2025 की मेजबानी हमारे अनुभवात्मक शिक्षण और संरचित मेडिएशन शिक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”
यह प्रतियोगिता माध्यम – इंटरनेशनल काउंसिल फॉर कॉन्फ्लिक्ट रेज़ॉल्यूशन, सेटलवाइज नाउ, मेडिएशन मंत्रास, एसोसिएशन ऑफ मेडिएशन प्रैक्टिशनर्स (AMP), CAMP आर्बिट्रेशन एंड मेडिएशन प्रैक्टिस, Mediate.com, एशियन स्कूल ऑफ साइबर लॉज़, और सीनियर एडवोकेट श्रीराम पंचू के चैम्बर्स द्वारा समर्थित है।
द PACT के बारे में:
द PACT भारत में अग्रणी मेडिएशन प्रशिक्षण और सेवाओं की संस्था है। 2015 में गोवा में स्थापित यह संस्था अब नई दिल्ली में मुख्यालय रखती है और यूरोप, एशिया तथा उत्तर अमेरिका में अपने अनुभवों से समृद्ध है। 2015 में आरंभ किए गए अभियान #MissionMediation के अंतर्गत, द PACT ने अब तक 17,000 से अधिक विधि और व्यवसायिक पेशेवरों को मेडिएशन और कॉन्फ्लिक्ट रेज़ॉल्यूशन कौशल सिखाया है। यह संस्था मेडिएशन एडवोकेसी ट्रेनिंग, कॉन्फ्लिक्ट कोचिंग, मेडिएशन काउंसिल सपोर्ट और न्यूट्रल इवैल्यूएशन जैसी सेवाएँ प्रदान करती है। द PACT को इंटरनेशनल मेडिएशन इंस्टीट्यूट (IMI) से मान्यता प्राप्त QAP के माध्यम से मेडिएशन लॉयर्स को अंतरराष्ट्रीय प्रमाणन देने का अधिकार है।
द PACT ने ओकब्रिज पब्लिशिंग के साथ मिलकर भारत की पहली ‘Mediation Simplified’ शीर्षक से कार्यपुस्तिका प्रकाशित की है।
मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI) के बारे में:
1997 में स्थापित MREI शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक है, जो विविध क्षेत्रों में उच्च-गुणवत्ता वाला शिक्षण प्रदान करता है। इसके पास 41,000+ पूर्व छात्र, 135+ वैश्विक अकादमिक साझेदारियाँ, और 80+ नवाचार एवं उद्यमिता उपक्रम हैं। MREI में प्रमुख संस्थान शामिल हैं मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU), मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज़ (MRIIRS) – NAAC A++ मान्यता प्राप्त, और मानव रचना डेंटल कॉलेज (MRIIRS के अंतर्गत) – NABH मान्यता प्राप्त। MREI देशभर में 12 स्कूलों का संचालन करता है, जो IB और कैम्ब्रिज जैसे अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं।
MRIIRS को QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में स्थान मिला है, और शिक्षण, रोजगार योग्यता, अकादमिक विकास, सुविधाएँ, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा समावेशिता के लिए QS 5-स्टार रेटिंग्स प्राप्त हैं। QS ऑनलाइन MBA रैंकिंग 2026 में MRIIRS को वैश्विक 76–100 बैंड में स्थान मिला है — जहाँ इसे क्लास अनुभव के लिए विश्व में प्रथम स्थान और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में नौवां स्थान प्राप्त हुआ है।
साथ ही, NIRF रैंकिंग 2025 में MRIIRS ने टॉप 100 विश्वविद्यालयों में 96वां स्थान और डेंटल श्रेणी में 33वां स्थान प्राप्त किया है।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com