Faridabad NCR
मीडिया विभाग का दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 23 अक्टूबर।। जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नवागंतुक स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय अकादमिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों से परिचित कराया गया। प्रथम वर्ष के छा़त्रों के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक विभागों द्वारा कई सत्रों का आयोजन हुआ। जिसमें क्रमशः प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा, मूक कोर्स, पुस्तकालय प्रक्रिया, स्कॉलरशिप, विभिन्न कल्ब गतिविधियों, चिकित्सा केंद्र, छात्रावास, डिजिटल संसाधनों एवं अन्य सुविधाओं संबंधित जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संचार एवं मीडिया तकनीकी विभागाध्यक्ष डॉ.पवन सिंह ने नये छात्रों का स्वागत किया। विद्यार्थियों के करियर एवं विश्वविद्यालय संबंधित महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख करते हुए जानकारी दी। विद्यार्थियों को स्कूल छात्र जीवन एवं विश्वविद्यालय छात्र जीवन में आने वाले बदलाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विभाग के स्टेट ऑफ़ आर्ट डिजिटल स्टूडियो की सुविधाओं का लाभ लेते हुए मीडिया से संबंधित व्यावहरिक ज्ञान अर्जित करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीन डॉ. अनुराधा शर्मा ने सभी नवागंतुक स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को बधाई दी। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो सुशील कुमार तोमर ने सभी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से स्वागत करते हुए अपनी शुभ कामनाएं प्रेषित की। ओरिएंटेशन के समन्वयक के रूप में डॉ.सोनिया हुड्डा और डॉ. के.एम ताबिश ने डिप्टी डीन प्रो. सोनिया बंसल, परीक्षा नियंत्रक सहायक सचिन, अकादमिक सहायक कुलसचिव मनीष गुप्ता, नीलम दुहन, पीएन वाजपेयी, सहित अन्य विशिष्ट वक्ताओं का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।