Connect with us

Faridabad NCR

राजकीय महाविद्यालय, फ़रीदाबाद में दो दिवसीय ओरियन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में प्राचार्या डा. रूचिरा खुल्लर के निर्देशन में दो दिवसीय ओरियन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ की जानकारी दी। कार्यक्रम के पहले दिन एन.सी.सी और एन.एस.एस के बारे में डॉ. राजेन्द्र कुमार, श्री अंकित कौशिक, डॉ. दुर्गेश शर्मा, श्री अमित अरोडा ने सांस्क`तिक कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ. भूपेन्द्र मल्होत्रा, डॉ. विमल प्रकाश गौतम ने महाविद्यालय में खेलों की जानकारी द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित किया। डॉ. विवेक आनन्द तथा श्रीमती चारू मिड्डा ने व्यवस्थित जानकारी दी।

कार्यक्रम के दूसरे दिन कम्प्यूटर विभाग में विद्यार्थियों को डॉ. पूनम अहलावत ने लैब की जानकारी दी और कम्प्यूटर के महत्व को बताया। महाविद्यालय का इतिहास बताते हुए डॉ. हरवंश चौधरी ने उन कामयाब हस्तियों का जिक्र किया जो महाविद्यालय से पढ कर आज अच्छे पद पर कार्यरत हैं जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर विशेष हैं। कॉमर्स विभाग की जानकारी डॉ. एस. के. यादव ने दी तथा विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास रूम भी दिखाए डॉ विशाल सिंह ने विज्ञान की प्रयोगशालाओं के बारे में विद्यार्थियों अवगत कराया। कार्यक्रम के दूसरे दिन ए.सी.पी. विष्णू प्रसाद जी अपने बल के साथ आए और विद्यार्थियों को कम से कम फ़ोन प्रयोग करने का संदेश दिया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में साइंस ऑफ़ हैप्पीनेस क्लब के इंचार्ज श्री महेश कुमार बजाज ने अपनी वाक पटुता के माध्यम से विद्यार्थियों को खुश और चिंतामुक्त रहने का रास्ता दिखाया। प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की बात करते हुए विद्यार्थियों को मेहनत से पढने और आगे बढने का आशीर्वाद देते हुए महाविद्यालय में स्वागत किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने महाविद्यालय की पूरी जानकारी ली। कार्यक्रम के अंत में उन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए जिन्होंने इस दो दिवसीय कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में योगदान दिया। 

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com