Faridabad NCR
मानव संसाधन विश्लेषण पर दो दिवसीय कार्यक्रम
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 नवम्बर। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा 28 एवं 29 नवंबर, 2020 को मानव संसाधन विश्लेषण पर दो दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम आयोजित करेगा।
यह पहली बार है जब विश्वविद्यालय द्वारा मानव संसाधन विश्लेषण पर प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम को प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों के विशेषज्ञ संबोधित करेंगे। देश और विदेशों से लगभग 35 से अधिक मानव संसाधन पेशेवरों ने कार्यक्रम को लेकर रुचि दिखाई है।
कार्यक्रम के निदेशक तथा डायरेक्टर एलुमनाई एवं कॉर्पोरेट अफेसर डॉ।. संजीव गोयल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो दिनेश कुमार करेंगे तथाएक्विल बुशराई कंसल्टेंसी के सीईओ डॉ. एक्विल बुशराय तथा एस्सार प्रोजेक्ट्स के ग्लोबल सीएचआरओ डॉ. तान्या मिश्रा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहेंगे।
कार्यक्रम निदेशक डॉ. सपना तनेजा, जोकि प्रबंधन अध्ययन में सहायक प्रोफेसर भी हैं, ने कहा कि मानव संसाधन विश्लेषण संगठन के कार्यबल प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए मानव संसाधन डेटा एकत्र करने और विश्लेषण करने की प्रक्रिया है। एचआर एनालिटिक्स की समझ एचआर पेशेवरों को मानव संसाधन आकर्षित करने, प्रबंधन करने, बनाए रखने तथा सही निर्णय लेने में सक्षम बनाती है। इस तरह के डेटा-चालित निर्णय न केवल एचआर पेशेवरों को दक्षता बढ़ाने में मदद करते हैं, बल्कि उनके करियर में भी प्रगति करते हैं।