Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 जनवरी जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के गणित विभाग द्वारा हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के सहयोग ’गणितीय मॉडलिंग और सिमुलेशन’ पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला आज संपन्न हो गई। कार्यशाला में 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला के दूसरे दिन पोस्टर तथा मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों तथा प्रतिभागियों ने गणित पर आधारित पोस्टर तथा मॉडल प्रदर्शित किये।
कार्यशाला के समापन समारोह में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. कार्मेशु मुख्य अतिथि रहे तथा गणित विभाग की अध्यक्ष डॉ. नीतू गुप्ता की उपस्थिति में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा प्रदर्शनी में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता में जेसी बोस विश्वविद्यालय की ज्योति गर्ग, विशाल गुप्ता, अमन शंकर झा तथा दीपाली की टीम विजेता रही। मानव रचना विश्वविद्यालय की गीतिका ने दूसरा तथा जेसी बोस विश्वविद्यालय की शिवानी गर्ग व प्रगति ने तीसरा पुरस्कार जीता। मॉडल प्रदर्शनी में जेसी बोस विश्वविद्यालय के श्रेय अरोड़ा व प्रवीण कुमार ने पहला तथा अमन शंकर झा एवं दीपाली ने दूसरा तथा अग्रवाल कालेज की प्राची शर्मा व मानसी तोंगड़ ने तीसरा पुरस्कार जीता।