Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राईम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने फरीदाबाद शहर में झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों संजू और सोनू को काबू किया है। दोनों आरोपी गांव नीमका बल्लभगढ के रहने वाले है।
पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को थाना बीपीटीपी के मार्केट एरिया से एक देशी कट्टा और 4 जिंदा रौंद सहित गिरफतार किया है।
आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने दिनांक 12 जुलाई 2021 को थाना बीपीटीपी एवं शहर बल्लभगढ़ के एरिया में दो अलग-अलग राहगिरों से दो मोबाईल फोन छीनाझपटी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसपर आरोपियों के खिलाफ दो मामले थाना बीपीटीपी और शहर बल्ल्बभगढ में दर्ज है।
इस दौरान आरोपियों ने बताया कि झपटमारी करने के दौरान वह देशी कट्टा रखते थे ताकि कोई विरोध करें तो उनको डराया जा सकें और वहां से फरार हो सकें। आरोपियों ने यह देशी कटटा यू0पी0 खुर्जा से खरीदा था। पुलिस ने हथियार के अलावा वारदात में छीनने हुए दो मोबाईल फोन और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।