Connect with us

Faridabad NCR

यूएई के मथाफी को विदेशी राष्ट्र अवॉर्ड और वुड कार्विंग में केरल के शशिधरण को मिला कलारत्न अवॉर्ड

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 फरवरी। 36 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्त शिल्प मेले के समापन समारोह में महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने यूएई के मथाफी को मिस्लेनियस कला में विदेशी राष्ट्र अवॉर्ड प्रदान किया, जबकि उज्बेकिस्तान के मौहम्मद जोनोव मुमिनजोन को सेरामिक कला में तथा अफगानिस्तान के तैमूर जदा को कारपेट कला में अवॉर्ड प्रदान किया। इसी प्रकार जरी कला में आंध्रपदेश के पुत्ताराजा को परंपरागत तथा लकड़ी की नक्काशी में केरल के शशिधरण पी.ए. को कलारत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया।
उन्होंने आठ कला शिल्पकारों को कलाश्री अवॉर्ड भी प्रदान किए, जिनमें यूपी के मौहम्मद सलीम, दिल्ली के अनवर अली, छत्तीरगढ के मनीराम और राजेश देवांगन, मध्यप्रदेश की शारदा बाई, आंध्रप्रदेश के विनोद, यूपी के मौहम्मद कलीम तथा नागालैंड के इमलीरेनला जमीर के नाम शामिल हैं। इसी प्रकार आठ महान विभूतियों को कला निधि अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया, जिनमें दिल्ली के मौहम्मद मतलूब, पश्चिम बंगाल के आशीष मालेकर, गुजरात के देवजी प्रेमजी वनकर, उडीसा के महेश्वर परीदा, यूपी के सलमान, तमिलनाडू के केशवान, हिमाचल प्रदेश के नितिन राणा तथा राजस्थान के गोपाल प्रसाद शामिल रहे।
महामहिम राज्यपाल ने तेलांगना के बुचिरामुलु कोलानू, कर्नाटक के कुमरान, तेलांगना के पीतारामलू, यूपी के शादि जुनैद, अरूणाचल प्रदेश के नादिरलिंग और जॉन पेलिंग, तेलांगना के वेणू गोपाल तथा त्रिपुरा के बादल देवनाथा को कलामणि अवॉर्ड से सम्मानित किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com