Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 मार्च। होमर्टन ग्रामर स्कूल ने “उड़ान – प्रारंभिक वर्षों का दीक्षांत समारोह 2024-25” का भव्य आयोजन किया, जिसमें अपर केजी (Upper KG) के छात्रों के कक्षा I में प्रवेश का उत्सव मनाया गया। इस वर्ष का विषय “गो ग्रीन विद प्रकृति” था, जिसमें सभी प्रस्तुतियाँ और सजावट पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के संदेश को दर्शाती रहीं।
इस गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री जसलीन कौर, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त (यातायात), फरीदाबाद ने शिरकत की। उन्होंने छात्रों को जागरूक नागरिक बनने और बचपन से ही पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. धीरजा बब्बर, ग्रुप हेड फिजियोथेरेपी, सरवोदय हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, ने बच्चों के समग्र विकास और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके अलावा, फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस (FPSC) के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। इनमें श्री टी. एस. दलाल (मुख्य संरक्षक), श्री नरेंद्र परमार (अध्यक्ष), श्री बी. डी. शर्मा (उपाध्यक्ष), श्री भरत भूषण (कोषाध्यक्ष), श्री वाई. के. माहेश्वरी (कार्यकारी सदस्य) और श्री प्रयास दलाल (निदेशक, दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल) शामिल थे।
कार्यक्रम की स्वागत भाषण सुश्री नंदिता करयी द्वारा दिया गया, जिन्होंने अभिभावकों, अतिथियों और विद्यालय प्रबंधन का अभिनंदन करते हुए इस आयोजन के महत्व को रेखांकित किया।
समारोह में संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों की एक शानदार श्रृंखला देखने को मिली, जो पर्यावरण संरक्षण की थीम के अनुरूप थीं। इस खास दिन का सबसे महत्वपूर्ण पल दीक्षांत समारोह रहा, जहां छोटे स्नातकों को डिग्री और विभिन्न विषयों में उत्कृष्टता के लिए मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर, मुख्य अतिथि सुश्री जसलीन कौर, आईपीएस, ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “बचपन से ही पर्यावरणीय जिम्मेदारी सिखाना आवश्यक है, ताकि भविष्य में हमारे बच्चे जागरूक नागरिक बनें और पृथ्वी की देखभाल करें।”

डॉ. धीरजा बब्बर ने भी अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा, “बच्चों में स्वस्थ विकास के लिए यह आवश्यक है कि डिजिटल उपकरणों (मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप) के अधिक उपयोग को सीमित किया जाए। लंबे समय तक स्क्रीन देखने से उनकी मुद्रा (पोश्चर) पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे शारीरिक असंतुलन उत्पन्न हो सकता है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को सक्रिय जीवनशैली अपनाने और आउटडोर गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।”
समारोह का समापन होमर्टन ग्रामर स्कूल के अध्यक्ष श्री राजथीप सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी स्नातकों को बधाई दी और गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान दिया।