Faridabad NCR
उड़ान आईएएस इस्टीट्यूट द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर-19 स्थित हुडडा मार्किट के पार्क में उड़ान आईएएस इस्टीट्यूट द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर इस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉ.जयश्री चौधरी,विकास चंदीला,आशीष चपराना,पवन राज,सन्नी,रोहित व मयंक चौधरी सभी ने मिलकर पौधे लगाए। इस अवसर पर डॉ.जयश्री चौधरी ने कहा कि आज के युग में जो व्यक्ति अपने जीवन में पौधे लगाता है वह आने वाली पीढ़ी के लिए उपकार का कार्य करता है। उन्होनें कहा कि आए दिन जिस तरह से वातावरण में कार्बन के कणों की संख्या बढ़ती जा रही है और वह अनेकों बिमारियों को न्यौता दे रही है उसका ईलाज सिर्फ ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने से ही संभव है। जयश्री चौधरी ने कहा कि वृक्ष हमें स्वच्छ वायु उपलब्ध कराते है,जड़ी बुटियां देते है और तरह तरह बिमारियों को खत्म करने के लिए दवाईयां भी देते है इसलिए हमें आज से ही प्रण करना चाहिए की हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने है और उनकी देखभाल भी करनी है।