Connect with us

Faridabad NCR

अटाली में लगी गार्द में तैनात पुलिसकर्मी उमेश को ड्युटी के समय स्कूल की छत के उपर लगी ग्रिल गिरने से लगी गम्भीर चौट

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 अप्रैल को रात करीब 9.00 बजे पुलिसकर्मी अटाली स्कूल में अपनी ड्युटी पर था तभी तेज हवा चली और स्कूल की छत पर लगी ग्रिल गिरने से पुलिसकर्मी उमेश के सिर और पैर में गम्भीर चोट लगी।

पुलिस प्रवक्ता ने जनकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मी उमेश को ड्युटी के समय लगी चोट की सूचना तुरंत थाना छायंसा को दी गई जिसकी सूचना पर थाना प्रबन्धक कुलदीप सरकारी गाडी के साथ घायल पुलिसकर्मी को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराकर ईलाज शुरु करवा कर उच्च अधिकारियों को घटना के बारें में अवगत कराया। सूचना पर तुरंत पुलिसकर्मी के स्वास्थ की जानकारी के लिए एसीपी सुरेन्द्र सिंह रात के समय ही आऐ और स्वास्थ की जानकारी ली। गार्द ईंचार्ज सब इंस्पेक्टर विरेन्द्र से घटना की जानकारी ली और उन्हें पुलिसकर्मी का ख्याल रखने के लिए ड्युटी लगाई। डीसीपी बल्लबगढ़ श्री जयवीर राठी भी पुलिसकर्मी उमेश के स्वास्थ की जानकारी के लिए अस्पताल में पहूंचकर स्वास्थ की जानकारी ली। जिसमें डॉक्टर ने पैर में फैक्चर बताया और सिर में भी चोट बताई। जिसके लिए ऑपरेसन की जरुरत है। सिपाही के ऑपरेसन के लिए एसएचओ छायंसा की देख रेख की ड्युटी लगाते हुए हर सम्भव मदद का आश्र्वासन दिया। अभी पुलिसकर्मी की तैबियत ठीक है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com