Faridabad NCR
हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम के तहत 75 वर्ष से अधिक पुराने वृक्षों की दी जाएगी पेंशन : डीसी विक्रम सिंह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 05 अक्तूबर। डीसी विक्रम सिंह ने हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम चलाई जा रही है। इस स्कीम के तहत 75 वर्ष से अधिक पुराने वृक्षों की पेंशन दी जानी है, जिसमें प्रति वृक्ष सालाना 2500/- रुपये पेंशन दी जायेगी।
डीसी ने आम जनता से आह्वान किया है कि फरीदाबाद जिला में जो वृक्ष सरकार के आदेश अनुसार उक्त स्कीम की शर्तें पूर्ण करते हैं, उन वृक्षों के मालिको या संरक्षणकर्ताओं से इस स्कीम के तहत पेंशन प्राप्त करने के लिए आवेदन प्राप्त किए गए हैं। इन सभी वृक्षों की ग्राम वाइज सूची जिला स्तरीय प्राण वायु पैन्शन कमेटी द्वारा जिला उपायुक्त कार्यालय में उपलब्ध करवाई गई है। जिसकी प्रति संबंधित सभी ग्राम सरपंच, खण्ड कार्यालय ग्राम पंचायत, वन राजिक अधिकारी कार्यालय बल्लभगढ़ व फरीदाबाद तथा वन मण्डल कार्यालय, फरीदाबाद में उपलब्ध है।
यहाँ दे लिखित में विरोधाभास:-
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सूची बारे स्कीम अनुसार किसी भी जन मानस को किसी प्रकार का विरोधाभास व समस्या हो तो 15 दिन के अन्दर- 2 उक्त सूचियों के निरीक्षण उपरान्त अपनी आपत्ति लिखित मे वन मण्डल कार्यालय, फरीदाबाद में जमा करवा सकता है। ताकि आपत्ति बारे निर्णय लिया जा सके। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि निर्धारित समय पर आपत्ति न प्राप्त होने की स्थिति में उक्त सूची को सही मानते हुए आगामी कार्यवाही विभाग द्वारा सुनिश्चित कर दी जायेगी।